देहरादून। सशस्त्र सेनाओं की अलग-अलग शाखाओं के सैनिकों केनाम सर्विस नामावली में दर्ज किये जाने अथवा परोक्षी नामित किये जाने के संर्दभ में सेना दिवस के अवसर पर आगामी पंद्रह जनवरी को जागरूकता व पंजीकरण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को जनपद का नोडल अधिकारी (सर्विस वोटर) नामित किया है। जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए। सर्विस वोटर के पंजीकरण हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसास करने के लिए भी उन्होंने कहा है। कहा कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी इसको अपलोड किया जाना चाहिए।