अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल जिला नैनीताल कैप्टन रोहित द्विवेदी ने बताया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कक्षा 06 व 09 वी में सत्र 2018-19 में प्रवेश हेतु प्रार्थना पत्र केवल लड़को लिये आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन प्रवेश 16 अक्टूबर 2017 से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर, 2017 तक उपलब्ध रहेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 06 मंे प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी 02 जुलाई 2007 से 01 जुलाई 2008 के बीच जन्मे लड़के एवं कक्षा 09 में 02 जुलाई 2004 से 01 जुलाई 2005 के बीच जन्मे लड़के होने चाहिये। प्रवेश परीक्षा में लिखित एवं साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा से अभ्यर्थियों को गुजरना होगा। कक्षा 09 में 20 तथा कक्षा 06 में 65 रिक्तियाॅ है जो घटबढ़ सकती है। परीक्षा की तिथि 07 जनवरी 2018 रखी गयी है।