देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सोमवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान में अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व बाल विकास अधिकारी को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिये है, ताकि बारिश की स्थिति में किसी तरह की अनहोनी न हो पाए।