सोमवार को होगा झंडे जी का आरोहण

देहरादून। श्री झंडा जी मेला का आगाज सोमवार को हो जाएगा। श्री दरबार साहिब के सज्जादानाशीन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज संगतों की मौजूदगी में शाम तीन बजे से पांच बजे के बीच  झंडे जी का आरोहण करेंगे। झंडेजी के लिए श्री दरबार साहिब, श्री झंडा मेला प्रबंधन समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज लाखों संगतों की मौजूगी में सोमवार शाम को श्री झंडे जी का आरोहण करेंगे।श्री झंडा मेला प्रबन्ध समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि सोमवार को श्री झंडा जी मेला कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे से होगा। सुबह पुराने श्री झंडे जी को उतारा जाएगा। सेवकों द्वारा दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगव्यों से नए श्री झण्डे जी को स्नान कराया जाएगा। दस बजे से श्री झण्डे जी (पवित्र ध्वज दंड) पर गिलाफ चढ़ाने का कार्य शुरु होगा। शाम तीन बजे से पांच बजे के बीच श्री झंडे जी का विधिवत आरोहण किया जाएगा। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्री झंडा जी मेला की पूर्व संध्या पर रविवार को संगतों को गुरुमंत्र दिया। गुरु मंत्र पाकर संगत धन्य-धन्य हो गई। सोमवार से श्री झंडे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो रहा है। संगत ने गुरुमंत्र को आत्मसात करते हुए श्री झंडा साहिब और श्री गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने गुरु महिमा के महत्व को समझाते हुए कहा कि जो व्यक्ति गुरु के बताए मार्ग पर चलता है, उसे पृवी पर ही स्वर्ग की अनुभूति मिल जाती है। रविवार को भी दिन भर संगत गुरु महिमा के रंग में रमी रही। संगत ने श्री गुरु महाराज जी के शबद का सिमरन किया व गुरु महिमा के महत्व को जाना।
मेले हमारे देश की विरासत व धरोहर
श्री महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि मेले हमारे देश की विरासत व धरोहर हैं। मेलों में देश-विदेश के लोग एकसाथ एकजुट होकर अपनी कला, संस्कृति व संस्कारों का आदान प्रदान करते हैं। मेले हमें जोड़ने का कार्य करते हैं। आपसी सद्भाव व भाईचारे को बढ़ाने का काम करते हैं।
पूरब की संगत की विदाई
श्री झंडा मेला के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि श्री झंडे जी मेले की परंपरा के अनुसार श्री झंडे जी आरोहण से पूर्व रविवार सायं के समय पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज़ व प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही पूरब की संगत की विदाई की गई।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
झंडा मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार से विधिवत मेला थाना शुरु हो गया है। शहर कोतवाली के एसएसआई व मेला थाना प्रभारी अशोक सिंह राठोर, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य, सीओ यातायात राकेश देवली ने रविवार को मेला स्थल का मौका मुआयना किया। मेला थाना में आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधिकारी समय-समय पर मेला स्थल का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन दल की 5 गाडियां मेला स्थल पर तैनात रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *