लक्सर/ देहरादून। हरिद्वार जिले के लक्सर में सोलानी नदी पर बने तटबंध का कुछ मीटर का हिस्सा टूट गया है, जिससे क्षेत्र के गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
हरिद्वार जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते लक्सर में खानपुर क्षेत्र के मथाना गांव के निकट सोलानी नदी पर बने तटबंध का करीब 50 मीटर हिस्सा टूट गया है, जिससे क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। साथ ही आधा दर्जन गांवों के कर्इ घरों में पानी घुस गया है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, एडीएम हरिद्वार ललित नारायण मिश्र और एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, साथ ही ग्रामीणों से जानकारी ली।
एडीएम हरिद्वार ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यहां बने तटबंध का करीब 30 मीटर का हिस्सा टूट गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को टूटे तटबंध की मरम्मत के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही बाढ़ के पानी से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। जिन गांवों के घरों में पानी घुसा है उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था बनाई जा रही ।