देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। सोनाक्षी स्पोर्ट्स के तत्वधान में सातवां अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोशल बलूनी स्कूल ने दून डिफेंस एकेडमी को हरा कर खिताबी दौर में प्रवेश किया।
निंबस क्रिकेट एकेडमी झाझरा के मैदान पर खेले गए मैच में सोशल बलूनी स्कूल ने बल्लेबाज़ी करते हुए पूरे विकेट गवांकर 26 रन बनाए जिसमें संस्कार एवं हर्ष ने 67-67 रन बनाए तथा सार्थक एवं आयुष ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में दून डिफेंस एकेडमी की पूरी टीम 130 रन पर आउट होने के कारण सोशल बलूनी स्कूल ने 135 रन से मैच जीत लिया। दिवेश ने 46 एवं अंशुल ने 16 रन की पारी खेली ।आयुष, रोहित, विनय एवं आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। अंपायरिंग पंकज एवं मनीष ने की, जबकि स्कोरिंग हर्षित वर्मा ने की। सचिव रविंद्र नेगी ने बताया कि फाइनल मैच सोशल बलूनी स्कूल एवं वारू स्पोर्ट्स क्लब के मध्य 15 -06-2019 को खेला जाएगा।