स्कूल परिसर के हर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सी.सी.टी.वी. लगाने के निर्देश

बागेश्वर। जिलाधिकारी ने महानिदेशक,विद्यालयी शिक्षा के हवाले से अवगत कराया है कि हाल ही में रेयान इण्टरनेशनल स्कूल गुरूग्राम में छात्र प्रद्युन्न की हत्या का संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री द्वारा छात्रों के साथ होने वाली हिंसा और प्रताडना पर रोक लगाने हेतु पब्लिक स्कूलों में छात्रछात्राओं को भयमुक्त माहौल व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने व शारीरिक,मानसिक शोशण या प्रताडना न हो के सम्बन्ध निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्कूल परिसर के हर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सी.सी.टी.वी.लगाये जाय, स्कूल में छात्रछात्राओं ,शिक्षा व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु पृथकपृथक शौचालय हों, किसी भी स्कूल में शौचालय का प्रयोग संयुक्त रूप से कदापि न किया जाय।
स्कूल में कार्यरत शिक्षक व कार्मिकों का पुलिस सत्यापन किया जाय। स्कूल परिसर में बाहरी लोगों व आगन्तुकों का भलीभॅाति जाॅंच कर विवरण रखा जाय। यह भी निर्देश दिये हैं कि स्कूल प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रति दिन जाॅंच की जाय कि उक्त निर्देशों का पालन हो रहा या नहीं। सी.सी.टी.वी. काम कर रहे हैं या नहीं। जिलाधिकारी ने उक्त के क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी,जिलाशिक्षा अधिकारी बेसिक एवं माध्यमिक को निर्देशित किया है कि उक्त का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु समयसमय पर पब्लिक स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करें। किसी विद्यालय द्वारा निर्देशों का पालन न करने या उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *