देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। टिहरी के प्रतापनगर ब्लाक में हुए स्कूल मैक्सी कैब हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। हादसे में घायल एक बच्चे की इलाज के दौरान आज मौत हो गयी।
दो दिन पहले टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक में लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंगसाली के पास स्कूली मैक्सी कैब हादसे में घायल एक बच्चे सूरज (7 वर्ष) पुत्र मनोज सिंह निवासी कंगसाली ने आज सुबह उपचार के दौरान एम्स ऋषिकश में दम तोड़ दिया। अब मृतक बच्चों की संख्या बढ़कर10 हो गई हैं। 10 घायल छात्र-छात्राओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पांच बच्चे जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती हैं और चार एम्स ऋषिकेश में और एक बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती है। बता दें कि प्रतापनगर ब्लॉक में लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर कंगसाली के पास स्कूली मैक्सी कैब हादसे में कंगसाली गांव के नौ बच्चों की मौत हो गई थी और 11 बच्चे घायल हो गए थे। दस सीटों की क्षमता वाले वाहन में 20 बच्चों सहित 22 लोग सवार थे।मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई यह दुर्घटना हुई थी।