स्वच्छता संचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रुद्रपुर। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता संचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वच्छता के प्रति वृहद जनजागरूकता लाने हेतु रवाना किया तथा जनपद स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा शहरो, ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रो को स्वच्छ रखने के लिए व्यक्तिगत व सार्वजनिक रूप से चलाये जाने वाले अभियानो पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होने कहा प्रत्येक व्यक्ति को जनपद की स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वच्छता की शुरूआत स्वयं अपने घर व घर के आसपास से करनी होगी। उन्होने जनता से खुले स्थानो पर कूडा न डालने तथा निर्धारित स्थानो पर ही कूडा डालने के साथ पाॅलीथिन का उपयोग न करने का आह्वान किया। उन्होने कहा जनपद मे जो संस्थाए स्वच्छता का कार्य कर रही है, उन्हे पूर्ण सहयोग दिया जाए। उन्होने कहा हम सभी के सामूहिक प्रयासो से ही हमारा जनपद पूरा स्वच्छ हो सकता है।
 इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा सभी क्षेत्रवासियो से अपने-अपने क्षेत्रो को स्वच्छ रखने की अपील की गई। उन्होने कहा मानव जीवन मे स्वच्छता एक प्रमुख अंग है। स्वच्छता रखने से आदमी हमेशा निरोग रहता है। उन्होने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य मे भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए। उन्होने कहा देवभूमि की स्वच्छता बनाये रखने के लिए गांव एवं शहरो को स्वच्छ रखना होगा। यह मुहिम हम सबको अपने घर से चलानी होगी। इस अवसर पर थारू सांस्कृतिक विकास समिति, खटीमा द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम किये गये। विभिन्न विद्यालयो के बच्चो द्वारा स्वच्छता हेतु जनजागरूकता रैली भी निकाली गई। यह रथ जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, परियोजना प्रबन्धक स्वजल हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *