स्वाइन फ्लू की दस्तक, स्वास्य महकमा सकते में

देहरादून। राज्य में स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्य महकमा भी सकते में है। स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद स्वास्य विभाग ने सभी अस्पतालों को खास एहतियात बरतने के लिए कहा है। अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिये गये हैं कि स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने की सूचना तत्काल संबंधित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को दी जाए। ताकि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाये जा सकें। पिछले साल भी स्वाइन फ्लू ने राज्य में अपना असर दिखाया था। दरअसल, स्वाइन फ्लू का वायरस एचवनएनवन अक्सर सर्दी के मौसम में सक्रिय होता है। चिकित्सक भी बताते हैं कि वातावरण में गरमी बढ़ने के साथ ही यह वायरस निश्चेत हो जाता है लेकिन पिछले साल स्वाइन फ्लू के वायरस ने जिस तरह हर मौसम में कहर बरपाया था उससे स्वास्य महकमे की चिंता और भी बढ़ गई है। हर अंतराल बाद स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज सामने आने का क्रम जारी रहा। लिहाजा एचवनएनवन वायरस के बदले स्टैन ने महकमे की तैयारियों की पोल खोल दी। मुख्य चिकित्साधिकारी  डा. वाईएस थपलियाल ने बताया कि हिमालयन अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत स्वाइन फ्लू से होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। अस्पताल से इस बारे में रिकार्ड मंगाया गया है। एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे मामले सामने आने पर इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी जाए। ताकि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाये जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *