स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत: प्रेम चंद्र अग्रवाल

जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देहरादून के तत्वाधान में आज जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चैक देहरादून में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार का वितरण विधायक राजपुर क्षेत्र खजानदास द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और उसकी उपयोगिता एवं उद्देश्य से कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों एवं कलाकारों को अवगत कराया। उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के उद्देश्य से करवाए जा रहे युवा महोत्सव के आयोजन पर बधाई देते हुए विकासखंडों से चयनित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन भी किया। माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रति विकासखंड 10000 की धनराशि विधानसभा कोष से दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत लोक नृत्य विधा से हुई, जिसमें विकासखंड रायपुर की टीम 120 अंकों में से 108 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, विकासनगर की टीम 94 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा डोईवाला की टीम 85 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।  इसी प्रकार लोकगीत विधा में 108 अंकों के साथ रायपुर ने प्रथम, 92 अंको के साथ सहसपुर ने द्वितीय तथा 77 अंक प्राप्त कर कालसी की टीम तृतीय स्थान पर रही।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र रावत (मोनी) उपिस्थत हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज विश्वकर्मा माननीय अध्यक्ष जिला युवक समिति देहरादून द्वारा की गई। इस अवसर पर उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चैहान, अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति सहसपुर राजीव रावत, डोईवाला कोमल सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चंद्र पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहसपुर रविंद्र कुमार फोनिया, विकासनगर दिनेश सिंह चैहान, डोईवाला श्रीमती विनीता नौटियाल, रायपुर मनोज कापड़ी सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *