13 अक्टूबर को कैंडल मार्च : धस्माना
देहरादून। गंगा मां के अविरल प्रवाह हेतु कानून बनाने की मांग का लेकर 112 दिन के अनशन के बाद शहीद हुए स्वामी सानन्द की मौत की सीबीआई जांच की जाय। उक्त मांग करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि स्वामी सानन्द की मौत के लिए उनके गुरू एवं मातृसदन ने राज्य व त्रिवेन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी हत्या का अंदेशा व्यक्त किया इसलिए उनकी मौत के असली कारणों का पर्दाफाश होना चाहिए और इसके लिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
श्री धस्माना ने कहा कि स्वामी सानन्द क बलिदान व उनको श्रद्धासुमन अर्पित करने के लए 13 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सांयकाल कैडिल मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गंगा, गाय व राम मन्दिर केवल चुनाव में वोट के लिए याद आते हैं। उन्होंने कहा कि बनारस में गंगा मैया ने जिसको बुलाया था हरिद्वार में गंगा के दर्द को उस बेटे ने अनसुना कर दिया और गंगा के संरक्षण संवर्धन के लिए संघर्ष कर रहे थे, उनकी प्रार्थना चिट्ठीयों व अनशन को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण स्वामी सानन्द को अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ी।