देहरादून। केन्द्रीय बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दस करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का बीमा कवर की घोषणा देश की गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक है। यह बात आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का 10 करोड़ परिवारों को बीमा देने की घोषण पर केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा यह स्पष्टीकरण देना कि यह योजना गांधी जयन्ती पर लागू होगी, हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि दो तिहाई वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद योजना शुरू होने का मतलब मोदी सरकार इस घोषणा का राजनैतिक लाभ तो लेना चाहती है पर वास्तव में योजना को शुरू नहीं करना चाहती। श्री धस्माना ने कहा कि इस योजना के लिए केन्द्रीय बजट में केवल 2000 करोड़ रुपये का प्रबन्धन किया गया है जो कि मामूली है और प्रति व्यक्ति केवल 400 रुपये आता है। श्री धस्माना ने कहा कि वैसे तो बजट की अधिकांश योजनाओं को 2022 टारगेट करके गोल मोल किया गया है किन्तु स्वास्थ्य बीमा के मामले में केन्द्र सरकार ने करोड़ों गरीब लोगों के अन्दर एक आशा जगा कर गांधी जयन्ती तक इंतजार करने की घोषणा करके निराश किया जो कि एक प्रकार से सरेआम धोखा है।