देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तरांचल पंजाबी महासभा देहरादून एवं मेदांता मेडिसिटी के सहयोग द्वारा लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दूसरे दिन 175 मरीजों ने परिक्षण करवा कर निशुल्क परामर्श प्राप्त किया।
श्री गुरु नानक निवास सुभाष रोड पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों ने वी पी, शुगर, ई सी जी, हृदय रोग एवं कैंसर रोग की जांच करवाई । महानगर अध्यक्ष पी एस कोचर ने मेदांता के डॉक्टर साहिबान का अपना बहुमूल्य समय एवं उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। पंजाबी महासभा के अध्यक्ष पी एस कोचर, महासचिव जी एस आनंद, संरक्षक हरपाल सिंह सेठी, विजय तुली, राजीव सच्चर, कपिल भाटिया, विजय कथुरिया आदि ने डॉक्टर साहिबान को स्मृति चिन्ह भेंट किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक हरपाल सिंह सेठी ने की। मंच का संचालन करते हुए महासचिव जी एस आनंद ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी एस मान आदि का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।