देहरादून। गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के लिए लागू राष्ट्रीय स्वास्य बीमा योजना के लिए करीब साढ़े छह करोड़ रुपये केंद्रांश जारी कर दिया गया है। सचिव स्वास्य की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक स्वास्य महानिदेशालय को बीमा कंपनियों को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए मंजूर नौ करोड़ 14 लाख 79 हजार 258 रुपये में से छह करोड़ 50 लाख 98 हजार 978 रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।