देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के महारक्तदानियों ने सहयोग किया। अस्पताल के डाॅक्टरों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की व 150 यूनिट रक्तदान हुआ।
शुक्रवार स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता ने किया इस अवसर पर उन्होेंने भी रक्तदान किया। डाॅ मेहता ने कहा कि रक्तदान महादान है इसमें हम सभी को अपना सहयोग व भूमिका निश्चित करनी चाहिए। महादानियों द्वारा रक्तदान की तुलना किसी दान या सहयोग से नहीं की जा सकती है। उन्होंने रक्तदान कि प्रति समाज में फैली भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लड बैंक की इचांर्ज डाॅ अर्पणा भारद्वाज, डाॅ गौरव रतूड़ी, डाॅ कविता रावत, अरुण सिंह नेगी, भूपेन्द्र रतूड़ी, अंकिता बौंठियाल, हनी नेगी, देवी प्रसाद नौटियाल पूजा मौर्य, धीर सिंह नेगी आदि का विशेष सहयोग रहा।