सड़को की दुर्दशा को लेकर विभागो के विरोध में होगा आन्दोलन : धस्माना

देहरादून। राजधानी में सड़कों की दुर्दशा के खिलाफ चलाये जा रहे फेसबुक लाइव के तेरह संस्करण होने के बाजवूद जिम्मेदारों द्वारा सड़कों की दशा सुधारने के लिए एक भी कदम नहीं उठाने से आक्रोशित उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने सम्बन्धित विभागों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों की खस्ता हाल को सुधारने एवं सफाई व्यवस्था को ढर्रें पर लाने के लिए अब जनता के सहयोग से लोक निर्माण विभाग सहित सभी जिम्मेदार विभागों के विरुद्ध आन्दोलन किया जायेगा।
इसी माह 6 अगस्त को राजपुर रोड पर सड़क की दुर्दशा के कारण दुर्घटना की शिकार होकर दो युवतियों की मौत से व्यथित श्री धस्माना ने 8 अगस्त से पूरे देहरादून में सड़कों की दुर्दशा को आम नागरिकों को दिखाने के लिए फेसबुक लाइव के तेरह संस्करणों में शहर की विभिन्न सड़कों राजपुर रोड, आई.एस.बी.टी. चौक, कांवली रोड, सर्वे चौक से रायपुर रोड, जी.एम.एस.-आई.टी.बी.पी. रोड, इंजीनियर्स एन्क्लेव, इन्दिरानगर-बसन्त विहार-बल्लूपुर चौक-महारानी बाग सम्पर्क मार्ग, भूड़गांव-पंडितवाड़ी गांव की मुख्य सड़क, पुष्पांजलि एन्क्लेव, पार्क रोड, न्यू पटेलनगर से मिलन विहार सड़क, पश्चिम पटेलनगर, हरिद्वार बाईपास से ब्राह्मणवाला मुख्य मार्ग आदि में भ्रमण किया और सड़कों की खराब हालत स्वयं देखी तथा फेसबुक के माध्यम से दर्शकों को भी दिखाई। भ्रमण के दौरान श्री धस्माना ने उस क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की। प्रत्येक फेसबुक लाइव में स्थानीय नागरिकों ने सड़कों की बदहाल स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं।
श्री धस्माना ने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों में फेसबुक लाइव के दौरान भ्रमण किया गया वहां सभी जगह स्थानीय नागरिकों ने एक स्वर में बताया कि टूटी सड़कों के कारण बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग और दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने इन कार्यक्रमों के दौरान इन सड़कों की दुर्दशा के विषय में स्थानीय पार्षदों, विधायकों एवं मेयर को अवगत करवाने के बावजूद इन्हें ठीक करवाने, मरम्मत आदि करवाने का काम नहीं किया जा रहा है।
राजधानी में ठप्प पड़ी सफाई व्यवस्था के विषय में श्री धस्माना ने कहा कि नगर निगम की उदासीनता से शहर के हर हिस्से में सड़कों के किनारे एवं मौहल्लों के अन्दर कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों के लिए मुफीद होता है और उस पर सफाई व्यवस्था चौपट होने से डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
श्री धस्माना ने कहा कि शहर की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार विभागां को नींद से जगाने के लिए जनता के सहयोग से इन विभागां के विरुद्ध शीघ्र ही एक आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *