नई दिल्ली। यूपी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे चुके एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मां उज्जवला शर्मा की बातों से साफ हो गया है कि परिवार में सब कुछ नॉर्मल नही था। अपनी बहू अपूर्वा के खिलाफ खुलकर सामने आईं उज्जवला ने बताया कि अपूर्वा और उसके परिवार की नजर केवल हमारी प्रॉपर्टी पर थी। उज्जवला शर्मा ने कहा कि मेरा अविवाहित बड़ा बेटा सिद्धार्थ अपनी प्रॉपटी हमारे परिवार के साथ 20 साल से रह रहे और एनडी तिवारी के ओएसडी रहे राजीव के बेटे को देना चाहता था। लेकिन अपूर्वा को इस बात पर आपत्ति थी। वह चाहती थी कि सारी प्रॉपर्टी उसकी हो। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी को लेकर अपूर्वा का परिवार भी तंग करता था।
पति-पत्नी के झगड़े में दो बार बुलानी पड़ी थी पुलिस : मामले की छानबीन कर रही पुलिस को पूछताछ में ये भी पता चला है कि पति पत्नी के बिगड़ते रिश्तों के बीच दो बार पुलिस भी बुलानी पड़ी। एक बार तो अपूर्वा गुस्से में महीने भर के लिए अपने मायके चली गई थी। इसके बाद जब वह लौटी तो उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया। इस स्थिति में उसने पुलिस कॉल कर दी, इसके बाद उसे घर के अंदर एंट्री मिल सकी। यह भी पता चला है कि रोहित के साथ राजीव व उसकी पत्नी भी उतराखंड गए थे। अपूर्वा दूसरी गाड़ी में थी। इस बात को लेकर अपूर्वा नाखुश थी। बहरहाल, पुलिस की जांच प्रॉपर्टी एंगल पर आ गई है। बताया जाता है कि डिफेन्स कॉलोनी वाली प्रॉपर्टी की कीमत लगभग बीस करोड़ रुपए है।
अपूर्वा पलट रही बार-बार बयान : जांच से जुडे अधिकारी ने बताया कि रोहित की पत्नी अपूर्वा जांच में सहयोग नहीं कर रही है। वह बार-बार बयान बदल देती है। अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट की वकील है और वह इस केस में अभी तक पीड़ित भी है। उससे नरममी से ही पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कर रही कॉल डिटेल की भी जांच: पुलिस परिवार के सभी लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड को भी खंगलाने में जुटी हुई है। खासतौर पर अपूर्वा के कॉल डिटेल से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित की मौत वाली रात वह किसी के संपर्क में थी या नहीं। इसके अलावा घर में लगे लैंडलाइन टेलीफोन के रिकॉर्ड भी चेक करवाए जा रहे हैं।