हरीश रावत को चुनाव बाद डाल देंगे बंदरबाड़े में : कोश्यारी

देहरादून। पूर्व सीएम व BJP के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व हरीश रावत के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इसी जुबानी जंग के बीच भगत सिंह कोश्यारी ने फिर से तंज कसते हुए कहा कि कुमाऊं में हरीश रावत ने जो बंदरबाड़ा बनवाया था, चुनाव बाद हरीश रावत को उसी बंदरबाड़े में डाल दिया जायेगा।
उन्होंने फिर से कहा कि हरीश रावत ऐसे हनुमान हैं, जिसने अपनी ही लंका जला दी। कोश्यारी से पूछा गया था कि उनके हरीश रावत को ‘‘एकलु बानर’ कहने के बाद वह खुद को हनुमान बता रहे हैं और भाजपा की लंका जलाने की बात कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों भगत सिंह कोश्यारी ने हरीश रावत को एकलु बानर कहा था, जिसके बाद हरीश रावत ने खुद को हनुमान बताया ही नहीं हनुमान मंदिर में जा-जाकर गदा के साथ फोटो भी खिंचवाई। यही नहीं उन्होंने कोश्यारी को भिजि घुघुत (भीगा हुआ फाख्ता) बताया और कहा कि वह उड़ नहीं सकता। इसके जवाब में कोश्यारी ने कहा था कि हरीश रावत खूब उड़ रहे हैं। 23 मई को गिर जाएंगे। बहरहाल बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कोश्यारी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी कडी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहें तो ठीक था लेकिन 133 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी अफस्पा कानून हटाने की बात करे, समझ नहीं आता।
उन्होंने कहा कि यह सेना के अधिकार कम करने और अलगाववादियों के हाथ में खेलने की बात है। उन्होंने कहा कि फारुख अब्दुल्ला कश्मीर में फिर से प्रधानमंत्री पद को जीवित करने की बात कर रहे हैं और राहुल गांधी उनसे हाथ मिला रहे हैं। लगता है कि राहुल समझते हैं कि देश के प्रधानमंत्री तो वह नहीं बन पाएंगे लेकिन शायद कश्मीर के ही बन जाएं। कांग्रेस की न्याय योजना पर उन्होंने कहा कि देश के दक्षिण व वामपंथी दोनों किस्म के अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि इस योजना के लिए धन कैसे आएगा, लेकिन जब उनसे कहा गया कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को इसे व्यावहारिक मान रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह तो देश छोड़ अमेरिका भाग गये हैं। लगता है राहुल गांधी भी देश छोड़कर जाना चाहते हैं। कोश्यारी ने कहा कि मोदी सरकार ने रोड, रेल व एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत काम किया है। इसमें मौके पर डा. देवेन्द्र भसीन, अजेन्द्र अजय व राजीव उनियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *