देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में तनातानी के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत को कांग्रेस आलाकमान ने भारी भरकम जिम्मेदारी दे दी है। उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव बनाने के साथ ही पावरफुल मानी जाने वाली कांग्रेस वर्किग कमेटी में जगह देते हुए असम का प्रभारी बनाया गया है। हरीश रावत ने राष्ट्रीय महासचिव और सीडब्लूसी का सदस्य बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया है।