देहरादून। नगर निगम हाउस टैक्स वसूली के लिए एक माह तक कैंप लगाने जा रहा है। इसके तहत नगर निगम की टीमें भवन कर जमा करने के लिए मौहल्लों में जाएगी। कैंप की शुरुआत 20 नवम्बर से होगी। कैंप पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगेगा। टैक्स जमा करने के लिए लोगों को पुरानी रसीद साथ लेकर आनी होगी। नगर निगम ने हाउस टैक्स की वसूली में तेजी लाने को 20 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर के बीच 48 कैंप लगाएगा। इसके लिए शेडय़ूल बना लिया गया है। सोमवर से कैंप लगने शुरू हो जाएंगे। अपर नगर आयुक्त नीरज जोशी ने बताया कि कैंप में आवासीय भवनों के साथ ही व्यावसायिक भवनों का टैक्स भी जमा होगा। इसके लिए पिछले साल की रसीद साथ लेकर आनी होगी।