देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी एंड वुमैन सेफ्टी की थीम को लेकर 17 दिसम्बर को आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन के लिए अब तक 18 हजार लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया है। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की हाफ मैराथन में केन्या के सात पेशेवर एथलीटों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है जिससे मैराथन का स्तर अन्तरराष्ट्रीय हो गया है। अब विदेशी एथलीटों की संख्या बढ़कर 10 (2 ईथोपिया, 1 यूएसए) हो गयी है। इसके अलावा 123 स्कूलों के लगभग चार हजार छात्र-छात्राएं भी हाफ मैराथन में प्रतिभाग कर रहे हैं। मैराथन में लगभग 20 हजार लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार 14 दिसम्बर है।