हल्द्वानी। हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ। मौसम के इस पहले हिमपात के साथ ही हवा में हल्की ठंडी खुनक घुल गई।
दरअसल, मानसून के सक्रिय होने के बाद जुलाई से लेकर मध्य अगस्त के बीच हिमालयी क्षेत्र में हिमपात थम जाता है। मध्य अगस्त के बाद ही हिमपात होता है और इसके बाद ऊंची चोटियों पर हिमपात का सिलसिला जारी रहता है। मौसम हल्का सा भी खराब होते ही चोटियों पर हिमपात होने लगता है। इस वर्ष 31 अगस्त की रात्रि और एक सितंबर की सुबह पिथौरागढ़ जिले में पंचाचूली, राजरंभा, नंदाकोट, नंदाघूंघट सहित सभी ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। हिमपात के चलते मुनस्यारी सहित पूरे जिले में हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है।