देहरादून। युवाओं में देशभक्ति की भावना का संवर्धन करने तथा युवाओं में सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से महानिदेशक भारतीय तिब्बत पुलिस आर.के पचनंदा की पहल पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा आई.टी.बी.पी टैटू शो 2018-‘‘हिमालय के वीर’’ कार्यक्रम का आयोजन 27 मार्च 2018 को पुलिस लाईन रेसकोर्स में 4ः45 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम में देश के अति दुर्गम स्थानों पर प्रतिकूल परिस्थितियों में तैनात रहकर देश की निगरानी करने वाले आईटीबीपी के हिमवीर लोगों के बीच उनसे रूबरू होंगे तथा अपनी कार्यकुशलता एवं शूरवीरता का परिचय देंगे। शो के दौरान सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक शैली को भी आकर्षक ढंग से पेश किया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के नृत्य (याक डांस, लद्दाख जबरो नृत्य, किन्नौरी नाटी, शिमला नाटी, कुमांउनी, बेडू पाको, लाप्चा, बिहु, बैम्बो एवं गालो नृत्य, ) का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में मार्च पास्ट, घोड़ो पर घुड़सवारों का प्रदर्शन, जाबांजो का मोटर साईकिल पर प्रदर्शन महिला पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड प्रदर्श, राईफल ड्रिल साईलेंट ड्रिल एवं योगा प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।