देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्य मिशन उत्तराखंड के मिशन निदेशक ने कहा कि राज्य में हीमोफीलिया के रोगियों को उपचार हेतु हीमोफीलिया फैक्टर की आवश्यकता होती है। जिसके लिए हीमोफीलिया रोगियों को दून मेडिकल कालेज के टीचिंग अस्पताल यानि दून अस्पताल के अलावा बेस चिकित्सालय हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया के रोगियों के उपचार हेतु हीमोफीलिया फैक्टर उनकी निकटतम चिकित्सा ईकाई में निशुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए सभी हीमोफीलिया के रोगियों का राज्य स्तर में पंजीकरण किया जाना जरूरी है। इसके लिए एनएचएम द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया है।