श्रीनगर। आगामी छह अप्रैल से हेनंब गढ़वाल केंद्रीय विविद्यालय की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2017- 18 शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए विविद्यालय द्वारा परीक्षा केन्द्रों की घोषणा कर दी है। कुलपति के अनुमोदन पर विवि के कुलसचिव डा. एके झा ने परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की, जिसमें गोपेश्वर, जोशीमठ, नागनाथ पोखरी, गैरसैंण, तलवाडी का परीक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर होगा। जखोली, अगस्तमुनि, पौड़ी, पैठानी, देवप्रयाग, नैखरी का केन्द्र बिडला परिसर श्रीनगर, चौबट्टाखाल, वेदीखाल, थलीसैंण, नैनीडांडा, सतपुली, जयहरीखाल, बियाणी का राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, चिन्यालीसौड़, लम्बगांव, अगरोडा, धारमण्डल का राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी, पुरोला, त्यूणी, नैनबाग का रामावि बड़कोट, देहरादून शहर, मसूरी, डाकपत्थर, चकराता का डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, हरिद्वार जनपद का बीएसएम पीजी कॉलेज रुडकी व नई टिहरी, सेन्दुल, पौखाल, नरेन्द्रनगर का एसआरटी परिसर टिहरी बनाया गया है।डा. झा ने सभी छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि पर उक्त परीक्षा केन्द्रों में पंहुच कर परीक्षा में प्रतिभाग की बात भी कही है। वहीं विवि ने प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों की सूची भी जारी कर दी है। पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के समस्त महाविद्यालयों एवं संस्थानों की प्रयोगात्मक परीक्षा बिडला परिसर श्रीनगर में आयोजित की जाएगी। वहीं देहरादून एवं हरिद्वार स्थित समस्त महाविद्यालयों व संस्थानों की प्रयोगात्मक परीक्षा डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में आयोजित की जाएगी।