देहरादून। आजादी के नायक पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की जन्म शताब्दी के अवसर पर रविवार 16 सितम्बर, 2018 को देहरादून के प्रेस क्लब में होने वाले जन शतब्दी समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा के शिष्य एवं जन नायक हेमवती नन्दन बहुगुणा जन्म शताब्दी समारोह के राष्ट्रीय समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में राज्यभर से अनेक प्रमुख लोग भाग लेंगे वहीं स्व0 बहुगुणा के शिष्य पूर्व सांसद तथा केरल सरकार के पूर्व मंत्री श्री नील लोहितदास नाडर और अलीगढ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जैड के फैजान मुख्य अतिथि के रूप में इस समरोह को संबोधित करेंगे।
धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इन्दिरा हृदयेश समारोह के मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने बताया कि इनके अलावा उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड समर भण्डारी, मार्कसवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कामरेड बच्चीराम कंसवाल, स्व0 बहुगुणा के सहयोगी रणजीत सिंह वर्मा, प्रमुख पत्रकार संजय कोठियाल, सोम्बारी लाल उनियाल और जयप्रकाश उत्तराखण्डी के अलावा बहुगुणा के जीवन पर दो पुस्तकें लिखने वाले लेखक श्रीमती उमा मैठाणी एवं इन्द्रचन्द रजवार भी समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता धीरेन्द्र प्रताप करेंगे।
धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि इस समारोह में राज्यभर के चिन्हित आन्दोलनकारी के अलावा स्व0 बहुगुणा से सम्बन्ध रखने वाले 200 से अधिक लोगों के भाग लेने की आशा है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति के अध्यक्ष जे0पी0 पाण्डेय के नेतृत्व में समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ भी ग्रहण कराई जायेगी।