देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में 71 वां गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
स्कूल के मैदान पर स्कूल के विद्यार्थी इकट्ठे हुए एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बी गिल ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे का गायन कर वातावरण को देश भक्ति मय बना दिया। कक्षा 5 के बच्चों ने आज रथ को चलाये चलो सारथी, कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने हम सब भारतीय हैं, कक्षा 6 की विद्यार्थी सांझी चंद्र ने कहा कि हमें यह नहीं सोचना कि देश ने हमें क्या दिया बल्कि हमने देश के लिए क्या किया सोचना होगा। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अध्यापिका मीनाक्षी थपलियाल द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई ।अंत में बच्चों द्वारा “सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा” एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया । कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान प्रसाद वितरित किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती बी गिल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।