हैवी अर्थ मुविंग इक्यूपमेंट बैकहोे लोडर आपरेटर के प्रशिक्षण का शुभारम्भ

देहरादून। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅपरोशन (एनएसडीसी) द्वारा वित्त पोषित, उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेंट मिशन के माध्यम से एस्कोर्टस स्किल डेवलपमेंट प्रा0लि0 फरीदाबाद द्वारा राजपुर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुजराड़ा में हैवी अर्थ मुविंग इक्यूपमेंट बैकहो लोडर आपरेटर का निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारम्भ सोमवार को सचिव कौशल विकास एवं रोजगार डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सचिव डाॅं.पंकज कुमार पाण्डेय ने इस प्रशिक्षण को उत्तराखण्ड के लिये अतिउपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रथम बार हैवी अर्थ मुविंग इक्यूपमेंट का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। जिसमें प्रशिक्षार्थी उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा इससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होगें। उनके द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रयोगात्मक ज्ञान में कुशल होने हेतु भी उत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से  इंडस्ट्री में यहां के युवाओं को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही इस क्षेत्र में उनकी मांग बढ़ेगी। उन्होंने राज्य के युवाओं का आह्वान किया कि वे इस प्रकार की पहल में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इससे उन्हें नये कार्यों का अनुभव होने के साथ ही उनके कार्यों में गुणवत्ता का भी विकास हो सकेगा।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित एस्कोटर्स प्रा0लि0फरीदाबाद के निदेशक श्री जी0बी0 माथुर द्वारा एस्कोर्ट स्किल डेवलपमेंट के द्वारा दिये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही इस बिन्दू पर जोर दिया गया कि सभी को आज की इंडस्ट्री की  आवश्यकता के अनुसार एंडवास टेक्नोलाॅजी के क्षे़त्र में निपुण होना चाहिये। उनके द्वारा उत्तराखण्ड में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारम्भ किये जाने में यूकेएसडीएम एवं रा0औ0प्रशि0सं0गुजराड़ा द्वारा दिये गये सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
श्री संजीव कुमार, प्रधानाचार्य, रा0औ0प्रशि0सं0 राजपुर रोड स्थित गुजराड़ा देहरादून द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये सचिव कौशल विकास के विजन, मार्गदर्शन, एवं प्रयासों के उपरांत इस संस्थान में हैवी अर्थ मुविगं इक्यूपमेंट का प्रशिक्षण का प्रारम्भ होने के लिये उनका आभार व्यक्त किया गया एवं एस्कोटर्स स्किल डेवलपमेंट को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इस संस्थान में प्रारम्भ किये जाने हेतु शुभकामनायें दी गयी।
 उद्घाटन समारोह में श्रीमती पूर्वा अग्रवाल, अध्यक्षा, आईएमसी, आई0टी0आई0 गुजराड़ा देहरादून, श्री जे0एम0 नेगी, उपनिदेशक (प्रशिक्षण) यूकेएसडीएम से नोडल अधिकारी श्रीमती चंदकांता एवं शावेज बख्क्ष, एसपीआईये से श्री अवनीश जैन, एवं अन्य संस्थानों के प्रधानाचार्य, श्री दिनकर रौतेला, श्री अमित कल्याण, तथा एस्कोटर्स स्किल डेवलपमेंट फरीदाबाद से श्री अनिल वढेहरा, श्री सुमिरन सिहं, श्री सचिन उनियाल एवं संस्थान के समस्त अनुदेशक, कर्मचारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *