देहरादून। कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में 17 मार्च को केंद्रीय कूर्माचल परिषद की होली कार्यक्रम कूर्माचल भवन में मनाने का निर्णय लिया गया। कूर्माचल भवन में परिषद की आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर र्चचा की गयी। अध्यक्ष कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया गया। महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि सांय को घरो में बैठकी होली गायन आयोजित होगा।उन्होंने बताया कि 17 मार्च को केन्द्रीय कूर्माचल परिषद की होली से पूव अन्य शाखाएं होली का कार्यक्रम होगा। इससे पहले 10 मार्च को कूर्माचल परिषद की कॉवली षाखा का होली कार्यक्रम कूर्माचल भवन में होगा, जबकि 16 मार्च को कूर्माचल परिषद की हाथीबडकला शाखा का होली कार्यक्रम हाथीबडकला, नत्थनपुर शाखा का होली कार्यक्रम 16 मार्च को ही जोगीवाला बाईपास वैकंट हाल, माजरा षाखा का होली कार्यक्रम 19 मार्च को सामुदायिक भवन, सुभाषनगर में होगा।