अंडर-13 चैम्पियनशिप की ट्राफी का किया गया अनावरण

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। यूथ क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-13 सैफरनलीफ वरदान टूर्नामेंट एक जून से शुरू होगा, जिसमें करीब आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोलय ने चैम्पियन ट्राफी का अनावरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विनय गोयल ने कहा कि आज विश्व में क्रिकेट लोकप्रिय खेल बन चुका है। भारत ने क्रिकेट में विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसमें उत्तराखंड के अनेक खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि टूर्नामेंट पौंधा स्थित दून इंटरनेशलन स्कूल के मैदान के टर्फ विकेट पर होगा। टूर्नामेंट लीक कम नाकआउट के आधार पर खेला जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मेंद्र चौहान, महासचिव जावेद बट्ट, सोनू गुप्ता, आशुतोष ममगाईं, मनोज अग्रवाल आदि मौजदू थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *