रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोडाखाल ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2020-21 में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 05 जनवरी, 2020 को होनी है। इसके लिए पात्रता रखने वाले लडको (या लडकियों के लिए सैनिक स्कूल चिंगचिप) से ऑनलाईन प्रवेश फार्म आमंत्रित किये गये हैं। यह परीक्षा ओ.एम.आर.सीट आधारित होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके चार विकल्प दिये होंगे।
उन्होंने बताया है कि कक्षा 06 की 65 सीटों के लिए जिन लडकों का जन्म 01 अप्रैल, 2008 से 31 मार्च, 2010 के बीच हुआ हो। तथा कक्षा 09 की 20 सीटों के लिए जिन लडकों का जन्म 01 अप्रैल, 2005 से 31 मार्च, 2007 की बीच हुआ हो व दाखिले के समय कक्षा 08 पास होना आवश्यक है। रिक्त सीटों में 67 प्रतिशत उत्तराखंड के स्थायी निवासियों के लिए तथा शेष 33 प्रतिशत दूसरे सभी राज्यों संघ शासित प्रदेशों के निवासियों के लिए निर्धारित हैं। कुल रिक्त सीटों में 15 प्रतिशत अनु0जाति, 7.5 प्रतिशत सीटें अनु0जन0जाति0 के लिए एवं प्रत्येक संवर्ग में शेष सीटों का 25 प्रतिशत सीट सेवारत एवं पूर्व रक्षा सैनिकों के पाल्यों हेतु आरक्षित हैं। पंजीकरण शुल्क सामान्य संवर्ग के लिए रूपया 400 व अनु0जाति0, अनु0जन0जाति0 के लिए रूपया 250 निर्धारित किया गया हैं।
कक्षा 06 हेतु लिखित परीक्षा दो प्रश्न पत्रों गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा, एवं बुद्धि कौशल की की होगी, जो कक्षा 05 के ज्ञान पर आधारित होगी। कक्षा 06 हेतु प्रवेश परीक्षा का माध्यम हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा में होंगे। कक्षा 09 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा प्रमुख दो प्रश्न पत्र गणित, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन एवं बुद्धिपरीक्षा जो कक्षा 08 के ज्ञान पर आधारित होगी कक्षा 09 में प्रवेश परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी ही होगा। ऑनलाईन प्रवेश परीक्षा के फार्म दिनांक 05 अगस्त, 2019 से 23 सिंतबर, 2019 तक सैनिक स्कूल सोसाईटी की वेबसाईट sainikschooladmission.in पर उपलब्ध रहेंगी। प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी द्वारा एडमिट कार्ड 02 दिंसबर 2019 से वेबसाईट से ही डाउनलोड करना होगा। यह प्रवेश परीक्षा 05 जनवरी, 2020 रविवार को अल्मोंडा, देहरादून, घोडाखाल, कोटद्वार, पिथौरागढ, रूड़की, श्रीनगर,(गढ़वाल) रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) एवं हल्द्वानी में आयोजित की जायेगी।