देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त में तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे। वे तीन दिन उत्तराखंड में रहकर सांगठनिक गतिविधियों में शिरकत करेंगे।
प्रदेश में सरकार बनाने के बाद यह पहला मौका होगा जब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं, भाजपा कोर ग्रुप और प्रकल्पों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा के मीडिया समन्वयक डॉ. देवेंद्र भसीन का कहना है कि अभी दौरे की अधिकारिक तिथियां नहीं आई हैं। उनका अगस्त में उत्तराखंड आना तय है। इधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अगस्त से 14 अगस्त तक उत्तराखंड में रहेंगे और सांगठनिक गतिविधियों में शिरकत करेंगे।