पिरान कलियर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने अच्छा काम करने पर पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इन सभी पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई।
एसएसपी की ओर से पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर कोतवाली, थानों और चौकी में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानि किया हैं।एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस ने थाना पिरान कलियर में तैनात एचसीपी अहसान अली को कर्तव्यनिष्ठा अथक परिश्रम एवं लगन से अपने कार्यो / दायित्वों का निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सराहनीय कार्य कर घटनाओ का अनावरण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं और उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा की आशा करते है भविष्य में भी इस तरह पुर्ननिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे। इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।