देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने एनआईसी सभागार में उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की समीक्षा के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के गुप्ता और नोडल अधिकारी जनपद आयुष्मान योजना डाॅ संजीव दत्त को निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन और गोल्डन कार्ड निर्माण के सम्बन्ध में आ रही विभिन्न बिन्दुओं के समुचित समाधान के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान योजना के तहत् बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड निर्माण, और चिन्हित अस्पतालों में कराये जा रहे इलाज की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए इसकी प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआईसी के सहयोग से सामान्य सेवा केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मोबिलिटी को तीव्र करने और क्षेत्र से आ रहे फीडबैक के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में भी कराये जा सकने वाले इलाज की प्रगति बढाने और जो इलाज सरकारी अस्पतालों में हो सकता है उसको वहीं कराने और चयनित अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सेवा में जरूरी सहयोग करने हेतु लगातार प्रयास करने के भी निर्देश दिये।