देहरादून। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने 27 सितंबर से आंदोलन का ऐलान किया है।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की नियुक्ति को लेकर आयोजित बैठक में सरकार पर हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी न करने का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ 1500 शिक्षकों को नियुक्ति मिल पाई है और 4000 शिक्षक अभी भी बाहर हैं। यह स्थिति तब है जब कोर्ट अतिथि शिक्षकों के मामले में चिंता जाहिर कर चुका है और राज्यपाल भी इस मामले में टिप्पणी कर चुके हैं। संघ ने चेतावनी दी कि यदि 27 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में अतिथि शिक्षकों पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो इसके बाद वे शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर तालाबंदी जैसा कदम उठाने को बाध्य होंगे। बैठक में दौलत जगूड़ी, गब्बर सिंह, भावना, ललित डंगवाल, संदीप व्यास, सुशीला रावत, मनीष चौहान आदि उपस्थित रहे।