देहरादून। शासन द्वारा जनहित में अपर सचिव ऊर्जा एवं निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा (उरेडा) भूपेश तिवारी को निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा (उरेडा) के पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव वित्त के पद पर तैनात किया गया है। उनके शेष पदभार यथावत् रहेंगे। अपर सचिव कार्मिक भूपाल सिंह मनराल ने बताया है कि अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूत्तर्ि एवं उपभोक्ता मामले, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूत्तर्ि एवं उपभोक्ता मामले(आपूत्तर्ि शाखा व आईटी), निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना(आईसीडीएस) एवं प्रबध निदेशक पिटकुल रणबीर सिंह चौहान को प्रबन्ध निदेशक पिटकुल के पदभार से अवमुक्त करने का निर्णय लिया गया। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। उन्होंने बताया कि अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण देहरादून, निदेशक उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद देहरादून, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, एसपीडी (एसएसए/आरएमएसए/एसएलएमए), एसपीडी (आरएमएसए) एवं सदस्य सचिव (एसएलएमए), एसपीडी (एसएसए) कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव ऊर्जा, निदेशक उरेडा एवं प्रबन्ध निदेशक पिटकुल का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।