देहरादून। चमकोटखाल इंटर कालेज के प्रिंसिपल ने विद्यालय प्रबंधक व विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पांच शिक्षकों की गलत तरीके से नियुक्ति की गयी हैं, जिसके चलते उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में प्रिंसिपल डा. राजेन्द्र बमराड़ा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि गलत नियुक्ति पा चुके इन पांचों शिक्षकों के दस्तावेज सीईओ कार्यालय से गायब कर दिये गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन शिक्षकों की नियुक्ति को गलत ठहराया जा चुका है, लेकिन निदेशालय के स्तर से इन्हें बचाया जा रहा है। उन्होंने स्कूल की यूजर आई हैक करके इन शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने सारा मामला उच्चाधिकारियों के सामने रखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।