देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन के लिए सिर्फ डेलीगेटों यानि वोट के लिए अधिकृत प्रतिनिधि शिक्षकों को ही अवकाश देने के फैसले को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पलट दिया है। उन्होंने संघ के नव नर्वाचित अध्यक्ष केके डिमरी के आग्रह पर सभी शिक्षकों को दो दिन का अवकाश अनुमन्य किया है। उल्लेखनीय है कि अधिवेशन में भाग लेने के लिए महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने विशेष आकस्मिक अवकाश सिर्फ डेलीगेटों को दिया था। डीजी का कहना था कि शिक्षण व्यवस्थाओं में कोई दिक्कत न आये इसलिए सिर्फ डेलीगेट्स को अवकाश दिया गया है। बावजूद इसके नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके डिमरी ने शिक्षा मंत्री से अन्य अध्यापकों के लिए भी अवकाश मांगा था। उन्होंने कहा था कि अधिवेशन में सिर्फ डेलीगेट्स ही नहीं अन्य अध्यापक भी शामिल होते हैं। इसलिए सभी को अवकाश दिया जाए।