अध्यापक विहिन विद्यालय में की जाए गेस्ट टीचर की व्यवस्था

सभी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाय : यशपाल आर्य
देहरादून। प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए कहा कि सभी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाय। राष्ट्रीय पोर्टल पर आॅनलाइन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है। आॅनलाइन पोर्टल से छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी, जवाबदेह और स्वच्छ होगी। उन्होंने कहा सत्यापन के पश्चात छात्रवृत्ति का भुगतान इसी माह में कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति के अन्तर्गत जिन विद्यालयों में अध्यापक नहीं हैं, गेस्ट टीचर की व्यवस्था की जाय।
मंत्री ने स्पेशल कम्पोनेंट प्लांट के सम्बन्ध में अवस्थापना विकास के औचित्यपूर्ण प्रस्ताव मानक के अनुरूप शासन में भेजने का निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में उन्होंने निदेशक समाज कल्याण को निर्देश दिया कि केन्द्र सरकार-सामाजिक न्याय मंत्रालय में जाकर प्रस्ताव को जाँच परख लें। उन्होंने निर्देश दिया अवस्थापना विकास एवं अन्य मद की मांग अगले वित्त वर्ष के मई जून तक समय पर भेज दें। उन्होंने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य आबादी वाले ग्राम के स्पेशल कम्पोनेंट से सम्बन्धित प्रस्ताव भेजने के पूर्व स्थानीय विधायक एवं जन प्रतिनिधि से सम्पर्क कर लें। अपूर्ण प्रस्ताव की जिम्मेदारी समाज कल्याण अधिकारी की होगी। बाबू जगजीवन राम छात्रावास एवं कन्या छात्रावास से सम्बन्धित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाय।
उन्होंने कहा की समाज कल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध में बहुउद्देशीय कैम्प लगाये जायें। बहुउद्देशीय कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। कैम्प में विकलांगों को उपकरण यंत्र दिये जायें। पिछले बहुउद्देशीय शिविरों में शामिल जिन लाभार्थियों को उपकरण यंत्र वितरित नहीं किये जा सके थे, इनकी सूची प्रस्तुत की जाय एवं लाभार्थियों को उपकरण दिये जायें। राजकीय आश्रम पद्धति के अन्तर्गत जिन विद्यालयों में अध्यापक नहीं हैं, गेस्ट टीचर की व्यवस्था की जाय।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव रणबीर सिंह, अपर सचिव बी0षणमुगम, निदेशक समाज कल्याण योगेन्द्र यादव, निदेशक जनजाति कल्याण बी0आर0टम्टा, उप निदेशक जी0आर0 नौटियाल,  जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून अनुराग शंखधर सहित जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *