देहरादून। प्राइमरी स्कूलों के साढ़े चार सौ शिक्षकों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं। पिछली सरकार द्वारा अनुकंपा के आधार पर देहरादून व अन्य सुगम स्थलों पर इन शिक्षकों को तैनाती दी गयी थी। शिक्षा मंत्री ने इन्हें राहत देने के संकेत दिये हैं। सोमवार को बैठक के लिए सचिवालय पहुंचे शिक्षा मंत्री को मिलने के लिए बड़ी संख्या में ये प्राइमरी शिक्षक पहुंचे थे। अनुकंपा के आधार पर किये गये इनके तबादले निरस्त करके सरकार ने इन्हें 31 मई तक हर हाल में वापस अपने विद्यालयों में जाने का फरमान सुना दिया था। बताया जा रहा है कि ऐसे सभी शिक्षक उच्च संदर्भित तबादला सिफारिशों से ही दून तक पहुंच पाये थे और अब इन्हें रोकने के लिए चारों ओर से दबाव बन रहा है। इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने उनके मामले में मुख्यमंत्री से भी वार्ता की है। सोमवार को मुख्यमंत्री के हिमाचल दौरे पर होने के कारण इस संबंध में फाइनल फैसला नहीं लिया जा सका था, लेकिन शिक्षा मंत्री पत्रकारों से कहा कि सरकार शिक्षकों की दिक्कत को समझती है और चाहती है कि किसी को परेशानी न हो।