जन सुनवाई: डीएम ने सुनी समस्याएं/शिकायतें
देहरादून। जनपद में अधिक से अधिक जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में 20 नवम्बर 2017 से प्रत्येक सोमवार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आज 34 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतें जिनका मौके पर निस्तारण नही हो पाया को जिलाधिकारी द्वारा निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका आज निस्तारण हो पाया उनको दिये गये समय के भीतर निस्तारित करते हुए प्रगति से अवगत करायें। उन्होने कहा कि किसी भी विभागीय अधिकारी के स्तर से पर यदि शिकायत का निवारण हो स कता है तो तुरन्त करें और उसको अनावश्यक लटकायें न रखें और यदि आवेदन किसी दूसरे विभाग से सम्बन्धित है अथवा उच्च अधिकारियों /शासन से सम्बन्धि है तो समय से उसको सम्बन्धित को प्रेषित करें। उन्होने प्रत्येक शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सम्बन्धित विभाग के सक्षम अधिकारी से सम्बन्धित शिकायत पर कृत कार्यवाही व आवेदन के लम्बित रहने का कारण जाना और तत्काल ही सम्बन्धित को निस्तारित करने के निर्देश दिये।
सुनवाई के दौरान अधिकतर जन समस्याएं नगर निगम, राजस्व विभाग, जल संस्थान से रही तथा अन्य शिकायतों में लोक निर्माण, वन, समाज कल्याण, विद्युत, परिवहन, पुलिस विभाग, एडीबी, पीएमजीएसवाई, से सम्बन्धित सामने आई। जिनके तत्काल निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने को भी कहा। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्र0 अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डये सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।