अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : CS ने FRI में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन उत्पल कुमार एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड  अनिल रतूड़ी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 21 जून 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य स्थल एफआरआई में विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक  मुख्य आयोजन स्थल पर सुरक्षा प्लान, यातायात प्लान, सिटिंग प्लान, अस्थायी निर्माण कार्य, आगमन-निकासी, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मोबाईल टाॅयलेट, चिकित्सा प्लान इत्यादि तैयारियों से परिचित हुए और आवश्यकतानुसार उसमें कुछ परिवर्तन करने के  निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों और मुख्य अधिकारी इवेन्ट को निर्देश दिये कि सभी लोग एक अपने कार्यों का अलग से प्लान बना लें तथा दूसरा अन्य विभागों के साथ वाले कार्यों का समन्वित प्लान बना लें जिससे समय से और अच्छे से तैयारी हो सके। साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को समय से उनको दिये गये टास्क को पूर्ण करने निर्देश दिये।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने उच्चाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आयोजन की तैयारियों को समय से पूरा किया जायेगा और उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि उच्चाधिकारियों के द्वारा बताये दिये गये आवश्यक बदलाव अमल में लाते हुए कार्य करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता को आईटीबीपी की मेडिकल टीम से भी आवश्यक सहयोग व समन्वय करते हुए विभिन्न ब्लाक में प्लान के अनुसार चिकित्सा टीमें और एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ए.एस भण्डारी को इवेन्ट स्थल पर जरूरी सहायक निर्माण कार्यों में इवेन्ट प्रबन्धक का सहयोग करते हुए बैरिकेडिंग निर्माण, अस्थायी पार्किंग निर्माण, सड़क निर्माण, एलईडी स्क्रीन चस्पा करने इत्यादि में सहयोग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पेयजल, विद्युत विभाग को आने-जाने वाले रूट, पार्किंग व मुख्य स्थल पर विद्युत व्यवस्था, नगर निगम को मोबाईल टाॅयलेट  व सफाई व्यवस्था करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अपनी वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाये रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, महानिदेशक इन्टैलिजेन्स विनय कुमार, उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति, नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिह, निदेशक एमडीआईवाई (योगा) दिल्ली आई वी रेड्डी, निदेशक एफआरआई सविता सिंह,  मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एस.के शर्मा, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवेन्ट मनोज गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *