टिहरी और श्रीनगर गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित
देहरादून। प्रसिद्ध समाज सेवी अन्ना हजारे दो दिन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। अन्ना 14 फरबरी को दोपहर एक बजे श्रीनगर मे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन अन्ना 15 फरबरी को टिहरी गढ़वाल मे जनसभा को संबोधित करने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास के राज्य समन्वयक भोपाल सिंह चौधरी ने अन्ना के उत्तराखंड दौरे से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे 13 फरवरी को उत्तराखंड की देहरादून पहुंचेंगे। तीन दिवसीय अभियान के तहत श्री हजारे 14 फरवरी को श्रीनगर व 15 फरवरी को टिहरी में जनसभा करेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन के तहत अन्ना हजारे 23 मार्च से दिल्ली में अनशन शुरू कर रहे हैं। इससे पहले आंदोलन के समर्थन में टिहरी और श्रीनगर में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतपत्रों के साथ ही ईवीएम पर प्रत्याशियों की फोटो होनी चाहिए। ताकि फोटो देखकर मतदाता अपनी पसंद का प्रत्याशी चुन सके। इसके साथ ही लोकपाल कानून जल्द संसद में पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से घोखा किया है। भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग सका। अब इस सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।