देहरादून। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार नामांकन के लिए अपना शपथपत्र ऑनलाइन भर सकेंगे। ऑनलाइन भरकर नोटराईजेशन करने के बाद नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा। सुविधा पोर्टल पर एफिडेविट काउंटर होने की जानकारी उपलब्ध होगी। सचिवालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी से एफिडेविट लिया जाएगा। यह एफिडेविट ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी शासकीय कार्यालय, भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झंडे, होर्डिग्स, वॉलपेटिंगएवं कटआउट आदि हट गये हों। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 48 घंटे के अन्दर, विभिन्न जनसम्पत्तियों यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रेलवे ब्रिज, रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत, टेलीफोन पोल, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री यथा पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेटिंग एवं कटआउट आदि हटवाए जाने होंगें।
निर्वाचन कार्याक्रम की घोषणा के 72 घंटे के अन्दर, विभिन्न निजी परिसम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटवाई जानी होंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी आदि के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहन/वाहनों का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी आदि के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहनों का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मास मीडिया आदि के माध्यम से सत्ता पक्ष द्वारा अपनी उपलब्धियों आदि के सन्दर्भ में पक्षतापूर्ण राजनैतिक प्रचार-प्रसार के किए किसी भी प्रकार से सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विभागीय वेबसाइट पर राजनीतिक व्यक्तियों के फोटोग्राफ एवं उपलब्धियों आदि का विवरण न हो। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकरी प्रताप शाह, आदि उपस्थित थे।