खुद को बताया ‘राजनैतिक नर्तक’, कहा, कोरोनाकाल में खोज रहे ‘घुंघरू की थिरकन’
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। किसी न किसी तरह से चर्चाओ में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत इस बार अपने दिलचस्प ट्वीट को लेकर चर्चाओ में हैं। पूर्व CM द्वारा किये गये इस ट्वीट में न केवल खुद को राजनीतिक नर्तक बताया हैं, अपितु अपनी चुनावी हार और जीत को घुंघरू और नृत्य से जोड़ा है। उन्होंने कहा है कि सच ये है कि वो जितने चुनाव जीते हैं, अब उससे एकाध ज्यादा हार गये हैं।
अपने ट्वीट में हरदा ने लिखा हैं- ‘घुंघरू के कुछ दाने टूट गये, तो इससे नर्तक के पांव थिरकना नहीं छोड़ते हैं। सामाजिक और राजनैतिक धुन कहीं भी बजेगी, कहीं भी संगीत के स्वर उभरेंगे तो हरीश रावत के पांव थिरकेंगे। समझ नहीं पा रहा हूं कि, किस मंदिर में जाऊं और कौन सा नृत्य करूं कि, मेरे खबरची भाई, मेरे उत्तराखंड के भाई-बहन. अपने-पराए, सबको मेरा नृत्य अच्छा लगे. खैर कोरोनाकाल में मैं, नृत्य की उस थिरकन को खोज रहा हूं.’