अब इनके हाथ में होगी आईएमए की कमान

देहरादून। IMA को नया कमाडेंट मिल गया है। अब IMA के नए कमाडेंट ले.ज. संजय कुमार झा होंगे। वह ले.ज.एसके उपाध्याय की जगह लेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा IMA कमांडेंट का पदभार संभालने से पहले पूर्वोत्तर में त्रिशक्ति कोर के चीफ जनरल ऑफिसर कमांडिंग थे। ले.ज. झा सोमवार से बतौर कमांडेंट आइएमए की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि ले जनरल झा ने अपने 36 वर्ष के सैन्य अनुभवों के साथ सेना के कई अहम मोर्चों और पदों पर अपनी सेवाएं दी। अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए, ले.जनरल झा को अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, दो बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड और वीकोस प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *