बैठक में होनी है लोकसभा चुनाव की समीक्षा
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव की समीक्षा करने को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। इस यह बैठक 18 जून को सम्पन्न होगी।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा करने को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से 10 जून को बैठक आयोजित की थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते बैठक की तिथि को बदल दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डा. आरपी रतूड़ी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक 18 जून को सम्पन्न होगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के द्वारा की जाएगी।