देहरादून। पुलिस ने शहीद जवानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र को जेल भेजकर राहत की सांस ली भी नहीं थी कि प्रेमनगर के एक हॉस्टल में रहने वाली कश्मीरी छात्राओं ने न केवल पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, अपितु शहादत देने वाले जवानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर डाली। छात्राओं की इस हरकत से स्थानीय लोगों में उबाल है।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र केसर राशिद को जेल भेज कर पुलिस ने राहत की सांस ली भी नहीं ली थी कि प्रेमनगर के एक हॉस्टल में रहने वाली कश्मीरी छात्राओं ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहादत देने वाले जवानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। छात्राओं की इस हरकत से स्थानीय लोगों में उबाल है और उन्होंने छात्राओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कश्मीरी छात्राओं की हरकत और हॉस्टल में बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गर्ल्स हॉस्टल को कब्जे में ले लिया। उधर एक और कश्मीरी छात्रा ने आतंकी शोएब अहमद लोन के पक्ष में फेसबुक पर टिप्पणी लिख कर लोगों के गुस्से की आग को भड़का दिया है। इस छात्रा के खिलाफ प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस घटना के बाद देहरादून के कालेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र-छात्राओं के निष्कासन की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों को आशंका है कि प्रेमनगर और आसपास रहने वाले कश्मीरी छात्र-छात्राएं इंडियन मिलिट्री एकेडमी और देश के खिलाफ मुखबिरी कर रहे हैं। अंदेशा है कि संभवत वे आतंक के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं।