रुद्रप्रयाग/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले अब तक 26 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी हैं। इन सब तीर्थयात्रियों में 20 से 30 वर्ष के बीच के तीन और इसके अलावा सभी तीर्थयात्री 50 की उम्र से ऊपर के हैं। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में अब तक 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। स्वास्य का चेकअप न कराने के कारण तीर्थयात्रियों की ज्यादातर मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हाई एल्टीट्यूड होने से तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन की दिक्कतें हो रही है।
तबीयत बिगड़ने से यात्री की मौत : केदारनाथ दर्शन के लिए अपने परिजनों के साथ आये रूप किशोर पुत्र स्वर्गीय नन्द किशोर शर्मा निवासी मकान नम्बर 151 ब्लॉक 21 वार्ड तीन बिस्बा गुरुगांवा हरियाणा की धाम में बृहस्पतिवार को तबियत खराब होने लगी। ऐसे में उन्हें हेली सेवा के जरिये फाटा पहुंचाया गया, जिसके बाद प्राईवेट वाहन से यात्री को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया। यहां पहुंचते ही मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो कुछ ही समय में तीर्थयात्री की मौत हो गई।
बस चालक की मौत : पांच जून की देर रात्रि यात्रा के दौरान एक बस चालक की मौत हो गई। बस चालक कृपाल सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम कंडियाल पोस्ट कंडियाल तहसील प्रतापनगर थाना लंबगांव नई टिहरी हरिद्वार से यात्रियों की बस लेकर निकला था। इस दौरान सीतापुर में अचानक तबियत ज्यादा खराब होने से वह बेहोश हो गया और यात्रियों की ओर से सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के जवान चालक को प्राथमिक उपचार केंद्र सोनप्रयाग लाये, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।